उज्जैन।चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में एक बार फिर रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. एक कलयुगी पिता ने अपनी ही 15 वर्षीय बेटी के साथ मारपीट कर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित की मां की शिकायत पर चिमंगज मंडी पुलिस ने कलयुगी पिता को हिरासत में लेकर उस पर 376 का प्रकरण दर्ज किया है.
कलयुगी पिता ने रिश्ते को किया तार-तार, नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म
उज्जैन में एक पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पास्को एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है.
उज्जैन के चिमंगज मंडी थाना क्षेत्रा की घटना ढांचा भवन स्थित सरस्वती नगर में रहने वाले आरोपी पिता को चिमनगंज मंडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 15 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप है. जिस वक्त घर में उसकी बेटी के साथ घटना हुई उस वक्त उसकी मां फैक्ट्री में काम करने गई थी. मां जब वापस घर आई तो बेटी ने सारी आपबीती बताई.
घटना का पता चलते ही मां पीड़ित बेटी को लेकर पुलिस में शिकायत करने पहुंची. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पास्को एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है.