मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NCC के बी ग्रेड एग्जाम का हिस्सा बने जिले के 398 छात्र

लेफ्टिनेंट जनरल संजय जाधव ने बताया कि बी ग्रेड परीक्षा 2 साल की ट्रेनिंग के बाद आयोजित की जाती है, जिसका सीधा फायदा नौकरी के वक्त इंटरव्यू के दौरान कैडेट्स को मिलता है.

बी ग्रेड एग्जाम
बी ग्रेड एग्जाम

By

Published : Mar 14, 2021, 10:16 PM IST

उज्जैन।प्रदेश में NCC (राष्ट्रीय कैडेट कोर) मुख्यालय द्वारा कैडेट्स की 'बी' ग्रेड परीक्षा 13 व 14 मार्च को सुबह 10 से 1 बजे के बीच आयोजित की गई, जिसमें उज्जैन जिले से 398 बच्चों ने हिस्सा लिया. वहीं 9 एमपी बटालियन एनसीसी और 2 एमपी आर्म्ड स्क्वाड्रन के कैडेट्स की 'बी' प्रमाण पत्र परीक्षा स्वामी विवेकानंद सन्ताक्त भवन में आयोजित की गई.

परीक्षा के पूर्व सभी कैडेट्स को कोविड प्रोटोकाल का पालन करवाया गया. कैडेट्स के तापमान की जांच की गई व हाथों को सैनिटाइज किया गया. इसके अलावा उन्हें मास्क भी दिए गए. परीक्षा केंद्र में कैडेट्स को शारीरिक दूरी का पालन करवाते हुए कक्ष में बैठाया गया जहां कैडेट्स ने एग्जाम पूरा किया.

महाविद्यालय में तोड़फोड़ के बाद विशेष बैठक आयोजित

NCC मुख्यालय द्वारा 'बी' ग्रेड परीक्षा आयोजित की गई

दो दिन किस तरह ली गई परीक्षा

कैडेट्स की प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) परीक्षा 13 मार्च को ली गई, जिसमें कैडेट्स को ड्रिल, वेपन ट्रेनिंग, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट तथा कम्युनिकेशन का टेस्ट लिया गया. वहीं आज 14 मार्च को अंतिम दिन इन्हीं कैडेट्स की लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई. इस केंद्र पर लेफ्टिनेंट कर्नल संजय जाधव की अध्यक्षता में 'बी' प्रमाण पत्र की परीक्षा आयोजित की गई.

संजय जाधव ने बताया कि बी ग्रेड परीक्षा 2 साल की ट्रेनिंग के बाद आयोजित की जाती है, जिसका सीधा फायदा नौकरी के वक्त इंटरव्यू के दौरान कैडेट्स को मिलता है. बच्चों को उनके सर्टिफिकेट के दम पर ही आंका जाता है. उन्होंने कहा कि और भी बच्चों को एनसीसी का हिस्सा बनने के लिए कहना चाहूंगा कि अगर आप आर्मी से रिलेटेड सेवा में जाना चाहते है तो इसमें आवेदन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details