इस संग्रहालय में रखे सामान बता रहे हजारों साल पुराना इतिहास
महिदपुर तहसील में एक ऐसा संग्रहालय है, जहां करीब ढाई हजार साल पुरानी मुद्राओं और वस्तुओं को देखा जा सकता है. जिनमें मुगलकाल से लेकर आजादी की लड़ाई के समय तक की वस्तुएं संजोकर रखी गई हैं.
उज्जैन। किसी भी शहर का इतिहास उस शहर की पहचान होती है. उसी इतिहास को महिदपुर के अश्विनी शोघ संस्थान में संजोकर रखा गया है. जहां प्राचीन काल की वस्तुओं और सिक्कों का संग्रह किया गया है.
जिले से 50 किमी दूर महिदपुर शहर के अश्विनी शोघ संस्थान में करीब ढाई हजार साल पुरानी मुद्राओं को देखा जा सकता है. इस संग्रहालय में मौर्य, मुगल साम्राज्य, अशोक, सात वाहनों, कुषाणों, गुप्त, परमार कालीन युग की मुद्राएं एवं वस्तुएं देखी जा सकती हैं. साथ ही अंग्रेजी शासन और स्वतंत्र भारत की प्राचीन मुद्राएं भी यहां देखने को मिल जाती हैं.