मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन रेलवे स्टेशन पर लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा, रात में रोशनी का रहेगा विशेष इंतजाम - डीआरएम आरएन सोनकर

उज्जैन रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचे तिरंगे का सांसद अनिल फिरोजिया और पूर्व मंत्री पारस जैन ने लोकार्पण किया.

उज्जैन रेलवे स्टेशन पर लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा

By

Published : Aug 29, 2019, 11:27 PM IST

उज्जैन। पश्चिम रेलवे मंडल के उज्जैन रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण किया गया, इस कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व मंत्री पारस जैन और रेलवे डीआरएम भी मौजूद रहे. ये शहर का दूसरा सबसे ऊंचा झंडा है, साथ ही रात में राष्ट्रीय ध्वज पर रोशनी के लिए अतिरिक्त लाइट की व्यवस्था की गई है.

उज्जैन रेलवे स्टेशन पर लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज का साइज 20x30 फीट है और इसका मेंटिनेंस रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग करेगा. तिरंगे के लोकार्पण के लिए गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उसके बाद राष्ट्र गान भी गाया गया, तिरंगा रात में न उतारना पड़े, इसके लिए रोशनी की व्यवस्था की गई है, इस दौरान डीआरएम आरएन सोनकर मौजूद रहे.रेलवे बोर्ड के निर्णय के अनुसार रतलाम मंडल के सभी बड़े स्टेशनों पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा स्थापित किया जाएगा. जिसकी शुरुआत 18 जनवरी को इंदौर से हुई थी, उज्जैन में ये पश्चिम मंडल का दूसरा तिरंगा है, रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र और मुख्य प्रवेश द्वार के सामने इसके लिए सीमेंट कंक्रीट का स्ट्रक्चर तैयार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details