पत्नी ने पहले तो प्रेमी के साथ मिलकर अपने सुहाग का किया कत्ल, फिर ट्रेन से कटकर दी जान - मध्यप्रदेश
निवाड़ी जिले की ओरछा पर्यटन नगरी के पास मंडोर गांव में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का मामला सामने आया है. मामले में पहले तो पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया.
निवाड़ी। जिले की ओरछा पर्यटक नगरी के पास मंडोर गांव में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का मामला सामने आया है. मामले में पहले तो पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. वहीं पकड़े जाने के डर से अपने प्रेमी के साथ ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
बताया जा रहा है कि गुरुवार को एक युवक की मंडोर गांव की पहाड़ी पर बने मंदिर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले की जानकारी लगते ही एएसपी सुरेन्द्र जैन और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तलाशी में मृतक की बाइक में मौजूद कागजों के आधार पर उसकी पहचान हो सकी. मृतक उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के चिरगांव का रहने वाला था, जिसका नाम सुनील कुशवाहा है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल के आसपास पूछताछ की, तो पता चला कि मृतक के साथ एक लड़की और एक लड़का और था, जो लापता है.
इसके बाद पुलिस जब मृतक सुनील के घर पहुंची, तो पता चला कि उसकी एक महीने पहले शादी हुई थी और वह पत्नी के साथ ओरछा घूमने का कहकर गया था. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी थी और इसी दौरान शुक्रवार को ओरछा पुलिस को सूचना मिली कि यूपी के ललितपुर जिले में तालबेहट थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है.
इसके बाद शवों की शिनाख्त करने पर पता चला कि ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने वाली युवती मृतक सुनील की पत्नी पूजा कुशवाहा है और साथ में मरने वाला उसका प्रेमी पुष्पेन्द्र. दरअसल पूजा और पुष्पेन्द्र आसपास के गांव के रहने वाले थे. दोनों में इश्क परवान चढ़ रहा था और इसी बीच पूजा की शादी सुनील से हो गई थी. शादी के बाद दोनों का जब प्यार कम नहीं हुआ, तो दोनों ने मिलकर सुनील की हत्या करने की साजिश रची थी.