टीकमगढ़।सन् 2018 में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमे वर्ग 1,2,3 आदि की परीक्षाएं आयोजित की गई थी. परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद पात्र शिक्षकों की मेरिट लिस्ट भी निकाली गई. लेकिन अभी तक मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उन पदों पर आज तक नियुक्तियां नही की गयी हैं. 2 साल बीत जाने को बाद भी पद पर नियुक्तियां नहीं होने के कारण शिक्षक गुस्से में हैं.
आखिर कब मिलेगी शिक्षकों को नियुक्ति ? - tikamgarh
टीकमगढ़ में लगभग 500 शिक्षकों के नियुक्ति आदेश अब तक नहीं आए हैं . जिसे लेकर शिक्षक काफी आक्रोशित हैं.
नियुक्ति देने की मांग
पात्र शिक्षकों ने आज कलेक्टरेट के पास सांकेतिक हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही चेतावनी दी कि अगर 15 फरवरी तक नियुक्ति के आदेश नहीं दिये जाते हैं , तो आने वाले दिनों में राज्यस्तरीय आंदोलन किया जाएगा. बता दें मध्यप्रदेश में 30 हजार ऐसे लोग हैं जो शिक्षक की पात्रता परीक्षा पास कर चुके हैं. 2018 से वे नियुक्ति के आदेश का इंतजार कर रहे हैं.