टीकमगढ़। जिले में एक बार फिर 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दो पेपर स्थगित कर दिए थे. जिसके चलते एक बार फिर मंगलवार से परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. वहीं परीक्षाएं केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
जिले में 53 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. जिसमें करीब 15 हजार बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. पहली पाली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दुसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जा रही है.