टीकमगढ़/ निवाड़ी।केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एक दिवस के दौरे पर ओरछा पहुंचे और बुंदेली भाषा महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत की. मंत्री प्रहलाद पटेल ने पहले राम राजा मंदिर में भगवान राम के दर्शन किए. जिसके बाद बुंदेली भाषा महोत्सव का समापन किया और बुंदेली साहित्यकारों को प्रोत्साहित किया.
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सेवा दल को बताया अमर्यादित, कहा- ऐसे संगठनों की नसीहत की जरुरत नहीं - केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल
केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ओरछा में बुंदेली भाषा महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत की. जहां उन्होंने कांग्रेस सेवा दल संगठन को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा.
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सेवा दल को बताया अमर्यादित
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सेवा दल पर निशाना साधते हुए कहा कि वो वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी की निंदा करते हैं. ऐसे संगठनों को अपने गिरेबान में झांकर देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेवा दल को अमर्यादित बयान देने वाला संगठन कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सेवा दल जैसे संगठनों से नसीहत लेने की जरूरत नहीं है.
Last Updated : Jan 5, 2020, 9:16 PM IST