टीकमगढ़। ऐसी मान्यता है कि सोमवती अमावस्या के दिन नदी में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं. ऐसे में शिवधाम कुंडेश्वर में स्नान करने वालों का जमावड़ा लगा रहा. लोगों ने स्नान कर भगवान शिव की पूजा अर्चना की और अपने मन की मुराद मांगी.
टीकमगढ़: सोमवती अमावस्या पर उमड़ा आस्था का सैलाब - सोमवती अमावस्या
टीकमगढ़ सोमवती अमावस्या 4.02.2019
शिवधाम कुंडेश्वर
लोगों का मामना है कि आज के दिन हवन पूजा करना और भोलेनाथ का जलाभिषेक कर बेल पत्र चढ़ाना अत्यंत फलदाई होता है. वहीं कुंडेश्वर में लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने खास व्यवस्थाएं की जिसमें दर्शन की कतारें महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग बनाई गई.
वहीं मन्दिर के पुजारी कहना है कि सोमवती अमावस्या के दिन दान पुण्य और हवन पूजन करवाना अति फलदाई माना जाता है. जिसको लेकर समूचे बुन्देलखण्ड से भक्तों का आना जारी है.