टीकमगढ़। जिले में कोरोना मरीजों का मिलना जारी है. जहां मौसम में ठंडक घुल गई है. लगातार तापमान गिरते जा रहा है, ऐसे में कोरोना का खतरा और बढ़ सकता है. वहीं आगामी त्योहार दिवाली को लेकर बाजारों में रौनक दिखने लगी है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की अपील की जा रही है.
आगामी त्योहार को लेकर पुलिस की अपील, कोरोना गाइडलाइन का करें पालन
टीकमगढ़ जिले में आगामी त्योहार दिवाली को लेकर पुलिस प्रशासन ने शहरवासियों से कोरोना से बचाव के लिए शासन की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.
जिले के बाजारों में लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां तक कि कई लोग बिना मास्क के ही घूमते नजर आ रहे हैं. देखा जा रहा है कि शहरवासियों में कोरोना संक्रमण का कोई खौफ ही नहीं है. आगामी त्योहार दिवाली को देखते हुए एएसपी एम एल चोरसिया ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा है कि संक्रमण से बचाव के लिए शासन की गाइडलाइन का पालन करें. एएसपी ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, घर से बाहर निकलने से पहले मास्क जरूर लगाएं और समय-समय पर सेनिटाइजर का उपयोग करें.