मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Tikamgarh News: अग्निवीर की तैयारी कर रहे दो नाबालिग नदी में डूबे, SDRF ने एक का शव बरामद किया, दूसरे की तलाश जारी - SDRF Found one dead body

शुक्रवार को जमदार नदी में नहाने के दौरान दो नाबालिग डूब गए. एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच एक नाबालिग का शव को बरामद किया है और दूसरे युवक की तलाश जारी है.

Tikamgarh News
जमदार नदी में दो नाबालिग डूबे

By

Published : Aug 4, 2023, 5:34 PM IST

अग्निवीर की तैयारी कर रहे दो नाबालिग नदी में डूबे

टीकमगढ़। शुक्रवार को शहर में एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, कुंडेश्वर मेला परिसर के मैदान में अग्निवीर परीक्षा की प्रैक्टिस कर रहे दो नाबालिग जमदार नदी में नहाने उतरे, लेकिन नदी में तेज बहाव होने के कारण दोनों नाबालिग डूब गए. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और एक नाबालिग के शव को नदी से बाहर निकाल लिया, वहीं दूसरे नाबालिग की तलाश जारी है.

अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे थे दोनोंनाबालिगः टीकमगढ़ की जतारा तहसील के हरपुरा कुराई गांव के दो नाबालिग टीकमगढ़ में रहकर अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे थे. ये दोनों युवा टीकमगढ़ में संचालित भैया राजा के ट्रेनिग सेंटर में अग्निवीर परीक्षा की तैयारी लिए आते थे. शुक्रवार को भी रोज की तरह ये नाबालिग टीकमगढ़ के पुलिस ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर रहे थे, लेकिन शनिवार को सीएम शिवराज सिंह के टीकमगढ़ दौरे के चलते जिला प्रशासन ने इन युवाओं की प्रैक्टिस पर रोक लगा दी थी. ऐसे में ये युवा कुंडेश्वर मन्दिर मेला ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर रहे थे. प्रैक्टिस के दौरान दोनों युवा नदी में नहाने चले गए और नदी में डूबे गए. इसकी जानकारी लगने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया. कुछ ही देर के बाद एसडीआरएफ की टीम ने एक नाबालिग के शव को नदी से बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरे नाबालिग की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें :-

एसडीआरएफ ने नाबालिग का शव किया बरामदः इस हादसे को लेकर होमगार्ड कमांडेंट राकेश साहू ने बताया कि "कुंडेश्वर मंदिर के पास नदी में दो नाबालिगों के बहने की सूचना मिली थी. एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर एक नाबालिग के शव को तलाश लिया है, जबकि दूसरे नाबालिग की तलाश जारी है". वहीं, युवाओं को ट्रेनिंग देने वाले भैया राजा ने बताया कि "मुख्यमंत्री के प्रोग्राम के कारण हम लोग कुंडेश्वर मंदिर के मैदान में प्रैक्टिस करने आए थे और प्रैक्टिस के बाद सभी ने सोचा कि यहीं नहा कर भगवान के दर्शन कर लें. इसी बीच यह दोनों नाबालिग डूबे गए. एक नाबालिग के शव को बरामद कर लिया है दूसरे की तलाश की जा रही."

ABOUT THE AUTHOR

...view details