टीकमगढ़। शुक्रवार को शहर में एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, कुंडेश्वर मेला परिसर के मैदान में अग्निवीर परीक्षा की प्रैक्टिस कर रहे दो नाबालिग जमदार नदी में नहाने उतरे, लेकिन नदी में तेज बहाव होने के कारण दोनों नाबालिग डूब गए. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और एक नाबालिग के शव को नदी से बाहर निकाल लिया, वहीं दूसरे नाबालिग की तलाश जारी है.
अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे थे दोनोंनाबालिगः टीकमगढ़ की जतारा तहसील के हरपुरा कुराई गांव के दो नाबालिग टीकमगढ़ में रहकर अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे थे. ये दोनों युवा टीकमगढ़ में संचालित भैया राजा के ट्रेनिग सेंटर में अग्निवीर परीक्षा की तैयारी लिए आते थे. शुक्रवार को भी रोज की तरह ये नाबालिग टीकमगढ़ के पुलिस ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर रहे थे, लेकिन शनिवार को सीएम शिवराज सिंह के टीकमगढ़ दौरे के चलते जिला प्रशासन ने इन युवाओं की प्रैक्टिस पर रोक लगा दी थी. ऐसे में ये युवा कुंडेश्वर मन्दिर मेला ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर रहे थे. प्रैक्टिस के दौरान दोनों युवा नदी में नहाने चले गए और नदी में डूबे गए. इसकी जानकारी लगने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया. कुछ ही देर के बाद एसडीआरएफ की टीम ने एक नाबालिग के शव को नदी से बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरे नाबालिग की तलाश जारी है.