मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़: धार्मिक नगरी कुंडेश्वर का होगा कायाकल्प, तीन करोड़ की लागत से मिलेगा आकर्षक रूप - विधायक राकेश गिरी

टीकमगढ़ जिले के कुंडेश्वर धाम को आकर्षक पर्यटन स्थल में बदलने की तैयारी की जा रही है. जहां मंदिर परिसर, मेला ग्राउंड, नदी के घाटों, पार्किंग की व्यवस्था और सड़क का निर्माण किया जाएगा. विधायक राकेश गिरी ने बताया कि कुंडेश्वर धाम का तीन करोड़ की लागत से कायाकल्प किया जाएगा.

tikamgarh-kundeshwar-will-be-rejuvenated
धार्मिक नगरी कुंडेश्वर का होगा कायाकल्प

By

Published : Oct 21, 2020, 1:48 PM IST

टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले में लोगों की आस्था का केंद्र भगवान भोले नाथ की नगरी कुंडेश्वर धाम का जल्द ही कायाकल्प किया जाएगा. कुंडेश्वर धाम को तीन करोड़ की लागत से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. विधायक राकेश गिरी ने बताया कि मंदिर परिसर से अतिक्रमण को हटाया जाएगा, बिजली के पोल लगाने के साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था की जाएगी.

मंदिर के चारों तरफ होगी आकर्षक लाइटें

विधायक राकेश गिरी ने बताया कि कुंडेश्वर धाम जिले के धार्मिक स्थलों में से एक है. जिसका तीन करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य करवाया जा रहा है. मंदिर परिसर के चारों तरफ आकर्षक लाइटें लगाई जाएंगी. जिससे मंदिर के चारों ओर मेला ग्राउंड, नदी के घाटों और सड़कों के किनारे रोशनी रहेगी और लोगों को अंधेरे में परेशान नहीं होना पड़ेगा. मंदिर के मेला ग्राउंड में सीसी सड़कें बनवाई जाएंगी. साथ ही मेला ग्राउंड के बाहर पार्किंग स्थल बनाया जाएगा, जिससे कि मंदिर में भीड़ कम रहेगी. इसके अलावा नदी पर टूट-फूटे घाटों का फिर से निर्माण करवाया जाएगा और घाटों पर कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनवाए जाएंगे.

हटाई जाएंगी अवैध दुकानें

कुंडेश्वर धाम में सालों से अतिक्रमण कर अवैध तरीके से संचालित दुकानों को हटाया जाएगा. जिससे मंदिर परिसर में भीड़ और फैलती गंदगी से निजात मिलेगी और मंदिर की सुंदरता बढ़ेगी. कुंड के पास से टेकरी मंदिर तक जाने के लिए एक रोड और पुल का निर्माण करवाया जाएगा. ताकि बारिश के दिनों में आने जाने वाले लोगों को किचड़ से परेशानी ना हो. साथ ही सुलभ शौचालय का निर्माण भी कराया जाएगा. विकास कार्यों के साथ ही बेरोजगारों को काम देने पर जोर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details