मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़: कोरोना काल में खुले स्कूल, सूनी पड़ी रहीं कक्षाएं

मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार से कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक स्कूल खोलने के आदेश जारी किए थे. पहले दिन टीकमगढ़ जिले की कक्षाएं खाली दिखाई दीं. गिनती के ही बच्चों ने उपस्थिति दर्ज की गई.

Schools opened during the Corona time
कोरोना काल में खुले स्कूल

By

Published : Sep 22, 2020, 1:21 AM IST

टीकमगढ़। कोरोना काल के चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद थे. मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा के निर्देश पर सोमवार से कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक स्कूल खोलने के आदेश दिए गए थे. लेकिन जिले के स्कूलों में नाम मात्र के छात्र कक्षा में पहुंचे और क्लासेज सूनी रहीं. जिससे लग रहा है कि बच्चों और अभिभावकों में संक्रमण का डर व्याप्त है.

कोरोना काल में खुले स्कूल

स्कूल शिक्षा विभाग ने शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए विद्यालयों को खोलने के निर्देश दिए थे. जिसमें समय-समय पर क्लासों को सेनिटाइज किया जाए. मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश शामिल थे साथ ही बच्चों को स्कूल आने से पहले परिजनों की सहमति लेनी भी अनिवार्य होगी. साथ ही 40 प्रतिशत बच्चों की ही अनुमति दी गई थी.

जिले के एक्सीलेंस स्कूल क्रमांक 1 और 2 में गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. क्लासेज और डेस्क को ना तो सेनेटाइज किया और ना ही बच्चे मास्क पहने दिखाई दिए. वहीं जो बच्चे स्कूल आए थे, उन्होंने ने बताया कि संक्रमण का डर सता रहा है और अब वे घर से ही ऑनलाइन क्लासेज करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details