टीकमगढ़। जिले में शासकीय और अशासकीय स्कूलों ने क्रीड़ा शुल्क जमा नहीं करने से खेल-कूद प्रतियोगिताएं प्रभावित हो रही हैं, स्कूलों ने बच्चों से क्रीड़ा शुल्क की राशि जमा कर ली है, लेकिन ये राशि जिला शिक्षा विभाग और संयुक्त संचालक सागर के पास जमा नहीं की गई है.
क्रीड़ा शुल्क जमा नहीं होने से प्रभावित हो रहीं खेल-कूद प्रतियोगिताएं - शासकीय स्कूल
टीकमगढ़ में स्कूलों के क्रीडा शुल्क जमा नहीं करने से जिले में खेल-कूद प्रतियोगिताएं प्रभावित हो रही हैं. 65 शासकीय और 33 प्राइवेट स्कूलों ने शुल्क जमा नहीं किया है.
टीकमगढ़ में स्कूलों ने नहीं जमा की क्रीडा शुल्क राशि
स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को खेलकूद के दौरान मिलने वाली सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं और न ही स्कूली बच्चों को नेशनल और राज्य स्तरीय खेलकूद स्पर्धा में जाने का मौका मिल पा रहा है. टीकमगढ जिले में 153 शासकीय स्कूल हैं और 37 प्राइवेट स्कूल हैं. ये सभी हाई स्कूल और हयर सेकेंड्री स्कूल हैं, जिसमें से 65 शासकीय और 33 प्राइवेट स्कूलों ने शुल्क जमा नहीं किया है.
Last Updated : Jan 6, 2020, 10:56 PM IST