टीकमगढ़।जिला जेल में रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया गया, हालांकि कैदियों ने बहनों से फोन पर बात कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी. इसके लिए जेल प्रशासन ने 350 कैदियों के लिए जेल में 4 टेलीफोन की व्यवस्था करवाई थी.
जिला जेल में नहीं मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार, बहनों से फोन पर बात कर दी शुभकामनाएं
टीकमगढ़ जिला जेल में रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया गया. यहां सभी 350 कैदियों ने बहनों से फोन पर बात कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं.
जेल प्रशासन ने ये व्यवस्था इसलिए की ताकि कैदियों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए जेल में रक्षाबंधन का त्योहार फोन पर बहनों से बात करवाने तक ही सीमित रहा. फोन पर बहनों ने भाइयों को शुभ कामनाएं दीं. जबकि हर साल जेल के बहनें आकर अपने भाइयों को राखी बांधा करती थी, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते राखी का त्योहार पूरे देश में फीका ही रहा.
जिला जेलर हीमानी मानपारे ने बताया कि इस बार भोपाल जेल प्रशासन से निर्देश प्राप्त हुए थे, कि जेल के अंदर रक्षाबंधन का पर्व नहीं मनाया जाए, कैदियों की सुरक्षा के लिहाज से ऐसा फैसला लिया गया. साथ ही 31 अगस्त तक के लिए कैदियों से जेल में मुलाकात बंद की गई है.