मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़ में अब ब्लाक स्तर पर होगी जनसुनवाई- कलेक्टर

टीकमगढ़ कलेक्टर ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए ब्लाक स्तर पर भी जनसुनवाई का आयोजन किए जाने की बात कही है.

public-hearing-will-be-held-at-block-level-in-tikamgarh
टीकमगढ़ में अब ब्लाक स्तर पर होगी जनसुनवाई

By

Published : Dec 11, 2019, 12:04 AM IST

टीकमगढ़। जिले की नई कलेक्टर हृषिका सिंह ने कहा है कि जिले में अब ब्लाक स्तर पर भी जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा, जिससे लोगों को परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि जिले से 50 किलोमीटर की दूरी से आने पर लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, जिसको देखते हुए यह नई प्लानिंग की जा रही है.

टीकमगढ़ में अब ब्लाक स्तर पर होगी जनसुनवाई


टीकमगढ़ जिले नई कलेक्टर ने अपना पद भार सम्भालने के बाद पहली बार जनसुनवाई में बेटी और लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा मामले राजस्व के आये हैं. उनके लिए कल से पंचायत स्तर पर विशेष कैम्प लगवाकर राजस्व अधिकारी और कर्मचारियों के साथ तमाम शिकायतों का निराकरण मौके पर ही करवाया जाएगा. वहीं उनका कहना है कि आज जनसुनवाई में भरण पोषण के भी मामले आए, जिनकी सुनवाई एसडीएम कोर्ट में होगी और वहीं पर उनका निराकरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details