निवाड़ी। जिले के ओरछा में विराजे रामराजा सरकार की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. ओरछा नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पहले दिन तेल की रस्म के साथ 3 दिन का विशाल विवाह पंचमी उत्सव शुरू हो गया. पहले दिन बुंदेली रीति-रिवाज के अनुसार भगवान को तेल चढ़ाया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने इस रस्म में भाग लिया. आज रामजी का मंडप एवं हल्दी की रस्म होगी जिसमें भक्तों को भोजन कराया जाएगा.
रामराजा सरकार के विवाह की तैयारी शुरू, राजसी तरीके से निकलेगी बारात
निवाड़ी के ओरछा में रामराजा सरकार की तैयारियां चल रही हैं. यहां पर 3 दिन का विशाल पंचमी उत्सव शुरू हो गया है. तीनों दिन अलग-अलग रस्मों के साथ रामराजा का विवाह होगा. बारात रामराजा मंदिर से जानकी मंदिर जाएगी. विश्वभर से लोग यहां पर इस उत्सव में शामिल होते हैं.
पूरे शहर में निकाली जाएगी बारात
भोजन के लिए मंदिर प्रशासन ने करीब 40 हजार लोगों के खाने का प्रबंध किया है. तीसरे दिन रामराजा सरकार की बारात मंदिर से निकलकर पूरे नगर में घूमती हुई जानकी मंदिर पहुंचेगी. विवाह पंचमी उत्सव बुंदेलखंड का सबसे बड़ा उत्सव माना जाता है, इसे देखने देश-विदेश से हजारो लोग आते हैं. पुलिस एवं प्रशासन ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए हैं.
रामराजा सरकार का मंदिर भारत में एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां भगवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है क्योंकि 17वीं शताब्दी में राजा मधुकरशाह ने राम को ओरछा का राजा घोषित किया था. तब से बुंदेलखंड की जनता और भगवान राम का राजा और प्रजा का संबंध है.