टीकमगढ़। जिले में पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने जमीन विवाद और जादू टोना करने के शक में पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या कर दी थी.
पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, मौसेरे भाई ने ही दोस्तों के साथ मिलकर की थी हत्या - अपराध समाचार
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने जमीन विवाद और जादू-टोना के शक में पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या कर दी थी.
मामला टीकमगढ़ जिले के मलगुवां गांव का है. यहां 20 अप्रैल की सुबह गांव के पुल के पास संदिग्ध हालत में एक लाश मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने हत्या की जांच शुरू की. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि मृतक गांव में एक शादी में शामिल होने आया था. जहां उसके मौसेरे भाई प्यारे लाल ने शराब पीने के बहाने अपने दोस्त के साथ मोटर साईकल से उसे गांव के बाहर पुल के पास ले गया. जहां शराब पिलाकर युवक का चेहरा पत्थर से कुचलकर और चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों से पूछताछ में प्यारे लाल ने दो दोस्तों के साथ मिलकर हत्या करने की बात स्वीकार की. आरोपी के मुताबिक उसके माता-पिता की बीमारी से मौत हुई थी. वहीं उसकी बहन पिछले 6 महीने से बीमार थी. जिसके बाद से आरोपी को शक होने लगा कि उसके मौसेरे भाई ने उसके परिवार पर जादू-टोना किया है. इस कारण से आरोपी प्यारे लाल ने अपने मौसेरे भाई की हत्या की. साथ ही दोनों परिवारों के बीच नाना की जमीन को लेकर भी विवाद चल रहा था.