टीकमगढ़। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक सवार युवक के पास से दो किलो से ज्यादा चांदी और सोने की ज्वैलरी बरामद की है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है कि आखिरकार उसके पास से इतनी बड़ी मात्रा में सोना-चांदी कहां से आया.
सोना-चांदी की ज्वैलरी बरामद, चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी कमायाबी - vehicle checking
टीकमगढ़। पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने युवक के पास से दो किलो से ज्यादा चांदी और सोने की ज्वैलरी बरामद की है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.
बड़ागांव थाना पुलिस आचार संहिता के चलते वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. पुलिस रोजना की तरह वाहन चेकिंग कर रही थी कि वहां से बाइक सवार युवक वहां गुजरा. पुलिस ने बाइक रोककर युवक गोविंद दास सोनी की तलाशी ली तो उसके पास से दो किलो 165 ग्राम चांदी एवं 34 ग्राम सोने के ज्वैलरी मिली. पुलिस ने युवक से इन ज्वैलरी की रशीद मांगी तो नहीं दिखा पाया, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की है.
एडिशनल एसपी ने बताया कि तीन दिन से सूचना मिल रही थी कि बड़ागांव थाने से अवैध तरीके से सोना जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.