टीकमगढ़। जिला कारागार से फरार कैदी को पुलिस ने सुजोरा के तालाब के पास घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया. कैदी ध्रुव लोधी एससी- एसटी एक्ट के तहत अपराध की सजा काट रहा था. जो रविवार को जिला जेल टीकमगढ़ से फरार हो गया. एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया.
जेल से भागे कैदी को पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार - पुलिस की टीम
टीकमगढ़ जेल से फरार हुए कैदी को पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है.
जेल से भागे कैदी को पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की और आरोपी पर 5 हजार का इनाम घोषित कर दिया. मुखबिर की सूचना पर कैदी सिजौरा के तालाब के बाएं ओर से पहाड़ी तरफ से दौड़ रहा था और टीम के ऊपर पत्थर भी फेंक रहा था. जिसे घेराबंदी कर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.