टीकमगढ़। सूरज की तपिश ने पूरे जिले में हाहाकार मचा दिया है. भीषण गर्मी और पानी की कमी लोगों के लिए कई परेशानियां खड़ी कर रही है. नदी-तालाब और हैंडपम्प सूख चुके हैं और प्रशासन समस्या के निराकरण के लिए कोई उपाय नहीं कर रहा है.
सूरज की तपिश से जिले में हाहाकार, पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसे लोग - सूरज की तपिश
टीकमगढ़ में भीषण गर्मी की वजह से पानी के कई स्त्रोत सूख गए हैं. इस वजह से लोगों को पानी की बूंद-बूंद के लिए मोहताज होना पड़ रहा है.
नदी-तालाब और हैंडपम्प का पानी सूख चुका है. ऐसे में लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. लोग मीलों दूर से पानी ला रहे हैं, ताकि उन्हें और उनके परिवार को इस गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके. यही हालत जिले के सैकड़ों गावों की है. पिछले तीन सालों से जिले में बारिश ठीक से नहीं हुई है, इसलिए आज ये मुसीबत लोगों पर टूट पड़ी है.
पशु-पक्षी भी पानी के कमी के चलते इस गर्मी में दम तोड़ रहे हैं. मिनोरा गांव में 10 हैंण्डपम्प हैं, जिसमें से 9 हैंण्डपम्पों से पानी नहीं निकल रहा है, इसलिए लोगों को पानी की तलाश में मीलों दूर जाना पड़ता है. जनपद पंचायत सीईओ ने बताया कि वो इस मुद्दे को सामान्य प्रशासन की बैठक में रखेंगे.