टीकमगढ़। चारधाम की यात्रा पर जा रही यात्रियों से भरी बस में आग लग गई है. आग की चपेट में आने से बस के अंदर रखे सिलेंडर भी फट गए और वहां ब्लास्ट हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा फायर ब्रिगेड और पुलिस अमला कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुआ.
टीकमगढ़ः यात्रियों से भरी बस में सिलेंडर ब्लास्ट, खाना बनाते वक्त हुआ हादसा - cylinder blast
चारधाम की यात्रा के लिए गुना से ओरछा जा रही यात्री बस में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग बस में खाना बनाते वक्त लगी थी.
गुना से ओरछा जा रही बस में अचानक आग लग गई. यात्रियों के अनुसार खाना बनाते समय बस में आग लग गई. यात्री बस को पार्किंग में खड़ा कर मंदिर के दर्शन करने के लिए गए थे, इसी दौरान बस ने अचानक आग पकड़ ली और धू-धू कर जलने लगी.
इस आग की चपेट में आने से बस में रखे 8 सिलेंडर भी फट गए जिससे वहां धमाका हो गया. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बता दें बस में करीब 70 यात्री थे जो चार-धाम की यात्रा पर निकले थे. कलेक्टर अक्षय सिंह ने तहसीलदार रोहित वर्मा के साथ मौके पर पहुंच कर यात्रियों के रुकने और खाने का इंतजाम कराया है.