टीकमगढ़। देशभर में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. जो प्याज कभी 8 रुपए किलो बिकता था. वहीं प्याज अब 80 से 100 रुपए किलो तक बिक रहा है. टीकमगढ़ की सब्जी मंडी में भी प्याज के दामों लगातार इजाफा जारी है. प्याज की कीमतों में आई इस तेजी से हर कोई हैरान है.
पिछले साल के सूखे ने तो इस बार मूसलाधार बारिश ने प्याज की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया. जिससे मंडियों में प्याज की आवक कम हो गई. यही वजह है कि प्याज की कीमते लगातार बढ़ने लगी. टीकमगढ़ में वर्षों से प्याज का व्यापार करने वाले व्यापारी अब्दुल शाहिद बताते है कि इस बारिश के चलते प्याज की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. तो वहीं शहर के आम नागरिकों का कहना है कि जिस तरह से प्याज के दाम बढ़ रहे हैं. उससे आम आदमी का काफी नुकसान हो रहा है.