मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़ में भी बढ़े प्याज के दाम, आम नागरिकों ने कहा-सरकार नहीं दे रही ध्यान, हम पर पड़ रही मार

देशभर की तरह टीकमगढ़ में भी प्याज की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. यहां भी प्याज 80 से 100 रुपए किलो तक बिक रहा है. आम नागरिक जहां प्याज के बढ़े हुए दामों से परेशान है. तो स्थानीय बीजेपी सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक प्याज के बढ़ते दामों के लिए प्रदेश की कमलनाथ सरकार को जिम्मेदार बता रहे हैं.

टीकमगढ़ में भी बढ़े प्याज के दाम

By

Published : Nov 7, 2019, 7:19 PM IST

टीकमगढ़। देशभर में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. जो प्याज कभी 8 रुपए किलो बिकता था. वहीं प्याज अब 80 से 100 रुपए किलो तक बिक रहा है. टीकमगढ़ की सब्जी मंडी में भी प्याज के दामों लगातार इजाफा जारी है. प्याज की कीमतों में आई इस तेजी से हर कोई हैरान है.

टीकमगढ़ में भी बढ़े प्याज के दाम

पिछले साल के सूखे ने तो इस बार मूसलाधार बारिश ने प्याज की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया. जिससे मंडियों में प्याज की आवक कम हो गई. यही वजह है कि प्याज की कीमते लगातार बढ़ने लगी. टीकमगढ़ में वर्षों से प्याज का व्यापार करने वाले व्यापारी अब्दुल शाहिद बताते है कि इस बारिश के चलते प्याज की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. तो वहीं शहर के आम नागरिकों का कहना है कि जिस तरह से प्याज के दाम बढ़ रहे हैं. उससे आम आदमी का काफी नुकसान हो रहा है.

प्याज की बढ़ी कीमतों पर सियासत भी जमकर हो रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय बीजेपी सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक ने प्याज की बढ़ी कीमतों के लिए राज्य की कमलनाथ सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. प्रदेश सरकार जनता के विकास पर ध्यान न देकर केवल अपना विकास कर रही है.

अब सवाल यह है कि अगर जल्द ही प्याज की कीमतों पर लगाम नहीं लगाई गई तो आम आदमी की थाली से प्याज दूर हो जाएगी. क्योंकि पहले लोग जहां पांच से दस किलों तक प्याज खरीद रहे हैं. वही अब केवल एक किलों या आधा किलों से काम चला रहे हैं. ऐसे में सरकारों को प्याज की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details