टीकमगढ़। जिले के कुड़ीला के खजर्रार गांव में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वहीं ससुराल वालों का कहना है कि, महिला गुटखा खाने की शौकीन थी और मना करने पर लड़ाई करती थी. फिलहाल पुलिस परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
नवविवाहिता ने लगाई फांसी, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
टीकमगढ़ में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, जबकि ससुराल वालों का कहना है कि, महिला गुटखा खाने की शौकीन थी और मना करने पर लड़ाई करती थी. जिसकी वजह से उसने जान दी है.
महिला के मायके वालों का कहना है कि, मृतका की शादी फरवरी में दो लाख रुपए दहेज देकर की थी. इस दौरान एक बाइक भी दी थी, लेकिन वो पुरानी थी. ससुराल वालों की मांग पर दूसरी बाइक दी गई . इसके बाद भी ससुराल वाले 50 हजार रुपए की मांग कर रहे थे. परिजनों का आरोप है कि 50 हजार रुपए नहीं देने पर महिला को प्रताड़ित कर रहे थे.
ससुराल वालों का कहना है कि, 'दहेज जैसी कोई बात नहीं थी. मृतका गुटखा खाती थी और इसको गुटखा खाने से मना किया था, लेकिन वह नहीं मानी. महिला के पिता को बुलाकर उसके गुटखा खाने की शिकायत की गई थी. मना करने पर घर वालों से लड़ाई करती थी'. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने महिला के परिजनों की शिकायत पर जांच शुरु कर दी है.