मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोदी सरकार ने नहीं निभाए अपने वादे, जीतेंगे प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटेंः बृजेंद्र सिंह राठौर

कमलनाथ सरकार में वाणिज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जनता से जो वादे किए थे वे उन्हें पूरा करने में नाकाम साबित हुए हैं.

मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर

By

Published : Apr 8, 2019, 8:10 PM IST

टीकमगढ़।प्रदेश के वाणिज्यकर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने सूबे की सभी 29 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उनका कहना है कि मोदी सरकार ने जनता से जो वादे किए थे वो उन्हें पूरा करने में नाकाम साबित हुए हैं. उन्होंने टीकमगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार की जीत का दावा करते हुए बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक पर भी निशाना साधा है.

मंत्री राठौर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते अपना ही अपना वादा निभाया है. 10 दिन के अंदर 25 लाख किसानों के खातों में उनका कर्जमाफी का पैसा डाला गया है. जो किसान इस योजना का लाभ नहीं ले पाए है, उनके खातों में भी लोकसभा चुनाव के बाद पैसा डाल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही युवाओं के लिए रोजगार के अच्छे अवसर पैदा होंगे. बीजेपी ने गरीबों का हक छीनकर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया है. यही वजह है कि जनता अब उनकी बातों में नहीं आने वाली है.

मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने किया कांग्रेस की जीत का दावा।

बृजेंद्र सिंह राठौर ने टीकमगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार की जीत का दावा करते हुए कहा कि किरण अहिरवार टीकमगढ़ की हैं. उनकी ससुराल यहीं पर है. इसलिए वे स्थानीय नेता है और इस बार जीत दर्ज करेंगी. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे तो टीकमगढ़ के लिए बाहरी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details