टीकमगढ़। आज सुबह सागर लोकायुक्त की टीम ने निवाड़ी जनपद सीईओ हर्ष खरे को ₹200000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, निवाड़ी की ग्राम पंचायत तहरका के सरपंच पति ने बताया कि पिछले वर्ष तक पंचायत में लगभग 34 लाख रुपए के काम कराए गए थे, जिसके भुगतान की एवज में सीईओ हर्ष खरे ने 4 लाख मांगे थे. 1 लाख 70 हजार कमीशन सरपंच पहले ही सीईओ को दे चुका था और पैसों के लिए सरपंच पर दबाव बना रहा था. जिसकी शिकायत सरपंच ने लोकायुक्त सागर से की और मंगलवार सुबह लोकायुक्त सागर ने जनपद सीईओ हर्ष खरे के घर छापा मारा और 2 लाख रुपए नकद बरामद किया.
जनपद CEO हर्ष खरे को 2 लाख रूपए घूस लेते लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार - Lokayukta arrested for taking bribe
सुबह सागर लोकायुक्त की टीम ने निवाड़ी जनपद सीईओ हर्ष खरे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
लोकायुक्त की इंस्पेक्टर मंजू सिंह ने बताया कि आवेदक 9 जून को सागर पहुंचा था एवं सीईओ हर्ष खरे के भ्रष्टाचार की शिकायत की थी. सत्यता की जांच करने के लिए लोकायुक्त सागर ने उसको एक वॉइस रिकॉर्डर दिया एवं 15 तारीख को पुनः आवेदक को बुलाकर दो-दो हजार के लगभग 2 लाख रुपये दिए और आज पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसमें हर्ष खरे भ्रष्टाचार में लिप्त पाये गये.
हर्ष खरे पर पूर्व में भी सैनिटाइजर घोटाले का आरोप लगा है, जिसमें सागर कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए थे, जिसे स्थानीय स्तर पर दबा दिया गया है. बताया जा रहा है कि सीईओ हर्ष खरे को मौके पर जमानत भी दी जा चुकी है.