मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेटियों को बढ़ाने और पढ़ाने को लेकर आकांक्षा कार्यक्रम का आयोजन - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

टीकमगढ़ में महिला बाल विकास ने आकांक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें बेटियों और महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए जागरूक किया गया.

Women Child Development organized the Akanksha program
महिला बाल विकास ने किया आकांक्षा कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Dec 27, 2019, 7:30 PM IST

टीकमगढ़। जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कलेक्टर ने आकांक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में 5 ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में रहकर पढ़ाई की. सम्मानित महिलाओं को आकांक्षा योजना का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया. साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. जिसमें बेटियों को पढ़ाने, आगे बढ़ाने, महिलाओं को स्वाथ्य के प्रति जागरुक और आर्थिक रूप से मजबूत बनने के जागरूक किया गया.

महिला बाल विकास ने किया आकांक्षा कार्यक्रम का आयोजन

जिला महिला बाल विकास के द्वारा आकांक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल रहीं. कार्यक्रम का उद्देश्य लगातार हो रही भ्रूण हत्या को रोकना था. जिले में लगातार गिर रहा लिंगानुपात एक चिंता विषय है. जहां हजार पुरुषों पर 900 महिलाएं हैं. वहीं स्वास्थ्य और शिक्षा के आभाव में प्रसव के दौरान महिलाओं की मौत भी चिंता का विषय है. जिले में 1 लाख महिला मरीजों में 200 महिलाओं की मौत हो रही है. जिसे लेकर कार्यक्रम में लड़कियों और महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के जागरुक किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details