टीकमगढ़।ग्वालियर की सिम्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के द्वारा टीकमगढ़ के लाइफ केयर अस्पताल में एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 7 फैकल्टी के डॉक्टरो ने मरीजों की जांच की और उनका उपचार किया.
टीकमगढ़ में किया गया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, 350 मरीजों ने कराया पंजीयन - स्पेशलिस्ट डॉक्टरो
टीकमगढ़ में ग्वालियर की सिम्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के द्वारा लाइफ केयर अस्प्ताल में एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
ये शिविर विशेष उन गरीब मरीजों के लिए लगाया गया जो इन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के पास अपना इलाज कराने नही जा पाते थे. जिनको लेकर ये विशाल शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित किया गया था. जिनको सिम्स अस्पताल के डॉक्टरों ने परीक्षण कर निशुल्क उपचार और सलाह दी. लेकिन मरीजों को इस शिविर में दवाएं खुद मेडिकल से लेनी पड़ी.
शिविर के दौरान मरीजों की शुगर, ब्लडप्रेशर, ईसीजी सहित तमाम प्रकार की जांचे की गई. इस शिविर में 350 मरीजों ने अपना पंजीयन करवाकर डॉक्टरो से स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श लिया.