मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिले में कोरोना के डर से किसान नहीं पहुंचे खरीद केंद्रों पर

प्रशासन ने किसानों के लिए समर्थन मूल्यों पर खरीदी आज से शुरु कर दी गई है. लेकिन कोरोना का डर किसानों मे साफ देखने को मिला और एक भी किसान खरीदी केंद्र में अपना अनाज बेचने नहीं आया.

Farmers did not arrive at procurement centers due to fear of Corona
कोरोना के डर से नहीं पहुंचे किसान खरीद केंद्रों पर

By

Published : Apr 16, 2020, 12:05 AM IST

टीकमगढ़। जिले में आज से मध्यप्रदेश प्रशासन ने समर्थन मूल्यों पर खरीदी शुरु कर दी है. जिसके तहत जिले में 113 खरीदी केंद्र भी बनाए गए हैं, जहां पहले यह केंद्र सिर्फ 55 थे लेकिन इस बार कोरोना को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने केंद्रो को बढ़ा दिया है. ताकि एक ही जगह पर लोगों की भीड़ जमा न हो सके, जिले में 53,968 किसानों का पंजीयन किया गया था और इन सभी किसानों का अनाज गेहूं इन सभी खरीद केंद्रों पर 1950 रुपए दर प्रति क्विंटल खरीदा जाना था. लेकिन खरीदी के पहले दिन ही सभी केंद्रो पर सन्नाटा पसरा रहा कोई भी किसान अपना अनाज बेचने नहीं आया.

निमखेरा मंडी के 2 खरीद केंद्रों और हरपुरा के कृष्णा बेयर हाउस के 2 खरीद केंद्रों पर जाकर हक्कीत जानी, तो किसानों के इंतजार में सभी लोग बेठे थे मगर कोई भी किसान अपना अनाज बेचने नहीं गया. जब कई किसानों से उनके घर जाकर बात की गई तो उनका कहना था की जिंदगी से बड़ा नहीं है अनाज अगर जीवन नहीं रहा तो अनाज का क्या करेंगे, उनका कहना है कि शासन को खरीदी बंद कर देनी चाहिए उनका कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन ने कोई इंतेजाम नहीं किया गया है, जिसके चलते केंद्रो में सन्नाटा पसरा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details