टीकमंगढ़। जिले में मंगलवार रात 8 बजे अवैध रूप से पटाखे बनाते समय विस्फोट के कारण पांच लोग घायल हो गए. जिले से 30 किलोमीटर की दूरी पर बड़ागांव धसान में संजय कसगर के घर पर दीपावली की बिक्री को लेकर अवैध रूप से पटाखों को बनाया जा रहा था. जहां देशी पटाखों में बारूद फटने से जोरदार धमाका हुआ.
जानकारी के मुताबिक धमाके में संजय कसगर, और उसकी पत्नी रीना कसगर, सहित पूरा परिवार बुरी तरह झुलस गया, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. घटना की खबर लगते ही बड़ागांव थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.