मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गरीब छात्रों के लिए 'आरोहन अभियान', सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए कलेक्टर दे रहे निःशुल्क कोचिंग

By

Published : Jul 5, 2019, 4:30 PM IST

टीकमगढ़ कलेक्टर सौरभ सुमन ने युवाओं के लिए अनोखी पहल शुरू की है. जिले के गरीब छात्रों को UPSC और PSC की तैयारी के लिए कलेक्टर खुद निःशुल्क कोचिंग दे रहे हैं.

कलेक्टर सौरभ गरीब बच्चों को दे रहे निशुल्क क्लास


टीकमगढ़। कलेक्टर सौरभ सुमन ने युवाओं के लिए आरोहण अभियान चलाया है. इसके तरह वे खुद गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को UPSC और PSC की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग दे रहे हैं.

कलेक्टर सौरभ सुमन गरीब बच्चों को दे रहे निःशुल्क क्लास

⦁ कलेक्टर सौरभ सुमन ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए शुरू की निःशुल्क कोचिंग.
⦁ सिविल सर्विसेज़ की तैयारी के लिए दे रहे हैं निःशुल्क कोचिंग.
⦁ कलेक्टर सौरभ सुमन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक करीब 230 बच्चों को पढ़ाते हैं.
⦁ कलेक्टर की इस अनोखी पहल की सभी कर रहे हैं सराहना.

कलेक्टर सौरभ सुमन का कहना है कि UPSC और PSC जैसी परीक्षाओं में होनहार बच्चे सही गाइड लाइन नहीं मिलने से पीछे रह जाते हैं, इस वजह से ये निःशुल्क कोचिंग क्लास शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि कोचिंग के साथ-साथ बच्चों के लिए एक छात्र कल्याण निधि भी बनाई जायेगी, जिसमें छात्रों को कॉम्पीटिशन के लिए जरूरी किताबों की व्यवस्था भी करवाई जायेगी. निःशुल्क कोचिंग 6 महीने तक जारी रहेगी.

वहीं कलेक्टर की सराहनीय पहल की तारीफ स्टूडेंट्स भी जमकर कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details