टीकमगढ़। जिले के ओरछा तिगेला बॉर्डर पर हो रहे स्वास्थ्य परीक्षण में लापरवाही को लेकर जिला कलेक्टर अक्षय सिंह ने तुरंत एक्शन लिया और लापरवाह अधिकारियों को फटकार लगाई. जिसके चलते 2 घंटे में ही चिकित्सा टीम को थर्मल स्किन उपलब्ध करा दिया गया और सारी सुविधाएं दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया.
स्वास्थ्य परीक्षण में हो रही बड़ी लापरवाही, कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार - अधिकारियों को लगाई फटकार
टीकमगढ़ के ओरछा तिगेला बॉर्डर में कलेक्टर अक्षय सिंह ने स्वास्थ्य परीक्षण में हो रही लापरवाही को लेकर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई.
बता दें की मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे निवाड़ी जिले में करीब 1 महीने से लेबर का आना-जाना लगा हुआ है, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य टीम भी यहां बिठाई गई थी, जिन्हें कोई भी उपकरण और सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई थी. ये लोग केवल मौखिक रूप से ही मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उनको उनके गांव के लिए पैदल रवाना या गाड़ियों से रवाना कर दिया करते थे. वही जैसे ही इस मामले की खबर कलेक्टर अक्षय सिंह को लगी तो उन्होने तुरंत ही लापरवाह अधिकारियों को फटकार लगाई और सारी सुविधाएं दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया.
कलेक्टर अक्षय सिंह के निर्देश देने के 2 घंटे के अंदर ही जिम्मेदार अधिकारी मौके पर उपकरणों के साथ पहुंचे और सही तरीके से स्वास्थ्य परीक्षण कर अपनी टीम को सुपुर्द किया. जिसमें प्रारंभिक जांच में होने वाला उपकरण थर्मल स्कैनर मुख्य रूप से था. वही एक तरफ तो मध्य प्रदेश शासन सुरक्षा व स्वास्थ्य में कहीं भी चूक नहीं छोड़ रहा है और दूसरी तरफ ऐसे जिम्मेदार लापरवाह अधिकारी कहीं ना कहीं शासन की छवि को पलीता लगाने की कोशिश कर रहें हैं.