मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकमगढ़ में लॉकडाउन के समय में किया गया बदलाव, जानिए क्या है नया टाइम

टीकमगढ़ कलेक्टर हरिष्का सिंह ने जिले के लॉकडाउन के समय में परिवर्तन किया है. जिसमें 1 अप्रैल से 14 अप्रैल तक जो लॉक डाउन रहेगा, उंसमें 7 दिन पूरी तरह से जिला लॉक डाउन रहेगा.

Changes made in the time of lock down in Tikamgarh
टीकमगढ़ में लॉक डाउन के समय में किया गया परिवर्तन

By

Published : Mar 31, 2020, 8:35 PM IST

टीकमगढ़। जिले में नोवल कोरोना वायरस की जंग ओर उससे लोगों को बचाने और उसकी रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा काफी प्रयास किये जा रहे हैं. कलेक्टर हरिष्का सिंह ने जिले के लॉकडाउन के समय में परिवर्तन किया है. जिसमें 1 अप्रैल से 14 अप्रैल तक जो लॉकडाउन रहेगा. उसमें 7 दिन पूरी तरह से जिला लॉकडाउन रहेगा. जिसमें सुबह सब्जियों की दुकानें, किराना, दूध और आवश्यक वस्तुओं की दूकानें पूर्णता बंद रहेंगी.

राशन रथ से घर-घर पहुंचेगा राशन

उन दिनों जिसमें दिनांक 2, 4, 6, 8, 10, 12, और 14 अप्रैल को जिला पूरी तरह बंद रहेगा. जिसमें सुबह से भी कोई दुकानें नहीं खुलेंगी. इस दौरान राशन रथों से लोगों को राशन, तेल, दूध सब्जियां होम डिलवरी के द्वारा भेजी जाएंगी. वहीं जिन दिनों पूरी तरह सुबह से दूकानें किराने राशन दूध दवाइयां आदि सभी खुलेंगी.

जो समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक का था, उसे बदलकर सुबह 7 बजे से 9 बजे तक किया गया और इस दौरान लोगों को बाजार में आवश्यक सामान मिलता रहेगा. इन दिनों जिला पूरी तरह लॉक डाउन नहीं होगा. 10 बजे के बाद ही पूरे दिन और रात जिला लॉक डाउन रहेगा. जिसमें 1 अप्रैल ,3, 5, 7, 9, 11, ओर 13 अप्रैल शामिल रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details