टीकमगढ़।जिले में कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए जिला प्रशासन ने लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी. लोगों को भीड़ वाले इलाकों से दूर रहने और सेनिटाइजर के उपयोग की सलाह दी जा रही है. टीकमगढ़ जिले को 23 मार्च से लॉकडाउन किया गया है.
लॉकडाउन के चलते बैंकों का कारोबार ठप, कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन अलर्ट
कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी है. लॉक डाउन के चलते शहर के बैंक आर्थिक मंदी से जूझ रहे हैं.
आर्थिक मंदी से जूझ रहे बैंक
जिले में SBI का प्रतिदिन का लेनदेन 2 करोड़ से ज्यादा का रहता था, जो 10 लाख पर सिमट गया है. ग्राहकों में काफी कमी देखी जा रही है. वहीं यूनियन बैंक रोजाना 1 करोड़ 20 लाख का लेनदेन करते थे, जो 12 लाख पर ही सिमट गया है. बैंक के गिरते ग्राफ को देखते हुए बैंक अधिकारी और कर्मचारी काफी टेंशन में हैं.
Last Updated : Mar 25, 2020, 11:47 AM IST