टीकमगढ़। जिले में आज कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव मरीज मिला है. जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है. जिले के बल्देवगढ़ ब्लॉक के गांव लड़वारी में आज यह पॉजिटिव मरीज मिला है. युवक इंदौर में मजदूरी करता था. लॉकडाउन के बाद वह लड़वारी गांव पहुंचा था.
टीकमगढ़ में एक और नया कोरोना पॉजिटिव मिला, मचा हड़कंप - corona virus
टीकमगढ़ में आज एक और नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि मरीज इंदौर में मजदूरी करता है.
एक और कोरोना पॉजिटिव मिला
इंदौर से लौटने के बाद उसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्क्रीनिंग कर उसको गांव में ही एक पंचायत भवन में 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया था. जिसके बाद उसका सैंपल जांच के लिए 19 अप्रैल सागर लेव भेजा था, जो पॉजिटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लड़वारी गांव को कंटेनमेंट घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही गांव को सील कर दिया गया है. हालांकि कल से इस गांव में कर्फ़्यू लगाया जाएगा.