मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, अधिकारियों को दी गई विशेष ट्रेनिंग - टीकमगढ़

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के सेक्टर मजिस्ट्रेट अधिकारियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई. जिसमें टीकमगढ़ कलेक्टर सौरभ सुमन और निवाड़ी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को चुनाव को लेकर उनके दायित्वों और भूमिका का निर्वहन कैसे करे इसके बारे में बताया.

special training

By

Published : Mar 25, 2019, 11:19 PM IST

टीकमगढ़। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के सेक्टर मजिस्ट्रेट अधिकारियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई. जिसमें टीकमगढ़ कलेक्टर सौरभ सुमन और निवाड़ी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को चुनाव को लेकर उनके दायित्वों और भूमिका का निर्वहन कैसे करे इसके बारे में बताया.

आज कृषि कॉलेज में आयोजित ट्रेनिंग कार्यक्रम में अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया गया कि बूथ पर किसी भी प्रकार की कोताही न हो. साथ ही मतदान के लिए स्थानीय लोगों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मदद से ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने का प्रयास करने के निर्देश दिए गए. वहीं बताया कि अधिकारियों इस बात का ध्यान करना होगा कि बूथ से सौ मीटर की दूरी पर कोई फर्ची बूथ न बने और न ही कोई बूथ के पास किसी भी प्रत्यासी का प्रचार प्रसार करें.

टीकमगढ़

साथ ही बताया गया कि मतदान के दिन पर्याप्त पुलिस सुरक्षा व्यवस्था हो इस बात का भी खास ध्यान रखना होगा. जिससे मतदान के समय कोई बूथ कैप्चरिंग और EVM मशिनों के साथ तोड़फोड़ न हो सके. वहीं बूथ पर तैनात पीठासीन अधिकारी और P1 P2 और P3 के कार्य क्या होते है. उनको अपने कार्य के प्रति जगरूक करना भी सेक्टर मजिस्ट्रेट का काम होता है. जिससे मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो सके. बता दें कि जिले में लोकसभा सीटों पर 6 मई को मतदान होने है. इसलिए जिला निर्वाचन अधिकारियों ने यह ट्रेंनिग सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details