टीकमगढ़।जिले में रविवार 12 जनवरी को आयोजित होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लेकर अपर कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में नकल मुक्त परीक्षा करवाने के निर्देश दिए गए. साथ ही बैठक में बताया गया कि परीक्षार्थियों के परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले सघन चेकिंग की जाएगा. इसके बाद ही उनको अंदर प्रवेश दिया जाए.
अपर कलेक्टर एसके अहिरवार का कहना है परीक्षार्थियों को आधार कार्ड ,पैनकार्ड, वोटर आईकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में किसी एक को परिचय के रूप में दिखाना अनिवार्य होगा. उनका कहना है कि आधार कार्ड की फोटो कॉपी चलेगी लेकिन परीक्षा हॉल के अंदर घड़ी, बेल्ट, चश्मा,टोपी, कैलकुलेटर, पर्स, कोट जैकेट और जूता मोजा परीक्षा हॉल के अंदर ले जाना प्रतिबंधित रहेगा. परीक्षा हॉल के अंदर केवल स्वेटर पहनकर जा सकते हैं.