टीकमगढ़। जिले के खरगापुर में 25 साल के युवक ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली. आसपास के लोग घटना की जानकारी लगते ही युवक को अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है.
युवक ने आग लगाकर की खुदकुशी, शराब पीने के चलते परिजनों से हुआ था विवाद - मृत्यु
जिले के खरगापुर में 25 साल के युवक ने परिवारिक विवाद के चलते अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली.
खरगापुर के वार्ड क्रमांक-6 के रहने वाले हरिओम ने सोमवार सुबह करीब 11 बजे घर के अंदर अपने ऊपर केरोसिन डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि सोमवार को सुबह मृतक और उसके परिजनों के बीच किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो गया था. कुछ समय बाद युवक घर के अंदर गया और घटना को अंजाम दे दिया. जब तक परिजन उसे बचा पाते, वो बुरी तरह झुलस गया था. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
लोगों ने बताया कि मृतक नशे का आदी था और इसी वजह से घर में हमेशा विवाद होता रहता था. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है.