टीकमगढ़ । टीकमगढ़-बंधा मार्ग पर दो बाइक की जोरदार टक्कर में पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसे की सूचना मिलने पर बंधा चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिये बडामलहरा अस्पताल भेज दिया है.
भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत, बाइक चकनाचूर - 4 dead in a road accident
बंधा मार्ग पर जबरदस्त बाइक हादसे में पति-पत्नी समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत. हादसे में दोनों बाइक चकनाचूर हो गई हैं.
परमलाल नाम का शख्स अपने रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने गया था, जहां लौटते वक्त टीकमगढ - बंधा मार्ग स्थित सहकारी गोदाम के पास उसकी बाइक दूसरी ओर से आ रही किसी और बाइक से टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि दोनों बाइक चकनाचूर हो गई और बाइक सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक तेज रफ्तार में थी, लिहाजा बाइक सवार कंट्रोल खो दिया और दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. जिससे हादसे में बाइक सवार सभी लोगों की मौत हो गई.