टीकमगढ़| बोर्ड परीक्षा में 30 प्रतिशत तक रिजल्ट देने वाले स्कूलों के शिक्षकों के लिए पूरे प्रदेशभर में दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया है. शनिवार को टीकमगढ़ जिले के 220 टीचरों ने राज्य शासन द्वारा आयोजित दक्षता परीक्षा दी है. पहले जिले के शिक्षकों ने इस परीक्षा का विरोध किया था, लेकिन शासन और प्रशासन के सख्त रवैए के बाद शिक्षकों को परीक्षा देनी पड़ी.
खराब रिजल्ट देने वाले 220 शिक्षकों ने दी दक्षता परीक्षा, पहले किया था विरोध
शनिवार को टीकमगढ़ जिले के 220 टीचरों ने राज्य शासन द्वारा आयोजित दक्षता सम्बर्धन परीक्षा दी है. बता दें पहले जिले के शिक्षकों ने इस परीक्षा का विरोध किया था, लेकिन शासन और प्रशासन के सख्त रवैए के बाद शिक्षकों को परीक्षा देनी पड़ी.
शिक्षकों ने दी दक्षता परीक्षा
क्या है मामला
- 10वीं और12वीं बोर्ड परीक्षा में खराब रिजल्ट देने पर स्कूलों के शिक्षकों को दक्षता परीक्षा देनी पड़ी.
- बोर्ड परीक्षा में संतोषजनक रिजल्ट न होने पर कमलनाथ सरकार ने शिक्षकों की दक्षता परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए थे.
- ये परीक्षा 12 जून को पूरे मध्यप्रदेश में होनी थी, लेकिन टीकमगढ़ जिले में सभी टीचरों ने इसे अपना अपमान बताकर परीक्षा का बहिष्कार किया था.
- जिसके बाद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने सख्त रवैया अपनाते हुए 233 टीचरों के तीन-तीन इंक्रीमेंट रोक दिए थे और 6 टीचरों को सस्पेंड कर दिया.
- इस परीक्षा को शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर आरएन शुक्ला के निर्देशन में करवाया गया है.