मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेतवा नदी पर अवैध रेत परिवहन करते 10 ट्रैक्टर जब्त, खनिज विभाग ने की कार्रवाई - जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव

लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए कई लोग बेतवा नदी के घाटों से अवैध रेत उत्तर प्रदेश में सप्लाई कर रहे हैं. खनिज अधिकारी पंकज मिश्रा और थाना प्रभारी ओरछा नरेंद्र त्रिपाठी के साथ तहसीलदार रोहित वर्मा के एक विशेष दल ने घाटों पर दबिश दी और अवैध रेत परिवहन कर रहे 10 ट्रैक्टरों को मौके से जब्त किया.

10 tractors seized transporting illegal sand on Betwa River in Niwari
बेतवा नदी पर अवैध रेत परिवहन करते 10 ट्रैक्टर जब्त

By

Published : May 13, 2020, 8:19 PM IST

निवाड़ी। कलेक्टर अक्षय सिंह और जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव के निर्देशन में निवाड़ी जिला खनिज विभाग प्रमुख पंकज मिश्रा ने बेतवा नदी के उत्तर प्रदेश से जुड़े घाटों पर सुबह-सुबह दबिश दी. कार्रवाई में रेत परिवहन करते हुए 10 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया.

थाना प्रभारी नरेंद्र श्रीवास्तव और नराई चौकी प्रभारी लीलाधर तिवारी के विशेष दल ने इन अवैध ट्रैक्टरों को जब्त करने में मदद की. जिला खनिज अधिकारी पंकज मिश्रा ने बताया कि काफी समय से अवैध रेत परिवहन की खबरें आ रही थीं.

कुछ लोग पुलिस और प्रशासन की कोरोना में व्यस्तता को देखते हुए मौके का फायदा उठाकर उत्तर प्रदेश से जुड़े गांव में अवैध रेत परिवहन बेतवा नदी के घाटों से किया जा रहा है. सटीक सूचना प्राप्त होने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई.

यह कार्रवाई जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई है. खनिज अधिकारी पंकज मिश्रा ने अवैध रेत परिवहन कर रहे लोगों को चेताया है कि अब भविष्य में ऐसी कार्रवाई के लिए सावधान रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details