निवाड़ी। कलेक्टर अक्षय सिंह और जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव के निर्देशन में निवाड़ी जिला खनिज विभाग प्रमुख पंकज मिश्रा ने बेतवा नदी के उत्तर प्रदेश से जुड़े घाटों पर सुबह-सुबह दबिश दी. कार्रवाई में रेत परिवहन करते हुए 10 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया.
थाना प्रभारी नरेंद्र श्रीवास्तव और नराई चौकी प्रभारी लीलाधर तिवारी के विशेष दल ने इन अवैध ट्रैक्टरों को जब्त करने में मदद की. जिला खनिज अधिकारी पंकज मिश्रा ने बताया कि काफी समय से अवैध रेत परिवहन की खबरें आ रही थीं.