सिंगरौली। मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के सचिव राघवेंद्र शर्मा का शुक्रवार सुबह कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया है. राघवेंद्र शर्मा को कोरोना संक्रमित होने के बाद कुछ दिन पहले इलाज के लिए सिंगरौली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद गुरुवार रात राघवेंद्र शर्मा की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया था, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का निधन, मीडिया जगत में शोक की लहर
- एमपी यूथ कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव राघवेंद्र शर्मा की कोरोना से मौत के बाद युवा कांग्रेस में शोक का माहौल है. शर्मा के निधन पर शोक जताते हुए मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, "मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के जाबांज साथी राघवेंद्र शर्मा (सिंगरौली) आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए. राघवेंद्र शर्मा ने राहुल गांधी जी के सिपाही के तौर पर श्रीनिवास जी के नेतृत्व में लगातार शानदार योगदान दिया है, जिसे सदैव याद किया जायेगा. ईश्वर उनके परिवार को शक्ति दे."
- पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने दी श्रद्धांजलि
राघवेंद्र शर्मा की मौत खबर के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने भी अपने फेसबुक हैंडल पर यूथ कांग्रेस के रावेद्र शर्मा को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि सिंगरौली के युवक कांग्रेस के नौजवान साथी राघवेंद्र शर्मा के निधन का दुखद समाचार मिला है. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.