सिंगरौली। जिले के नगर पालिक निगम स्थित वार्ड क्रमांक 45 में लोग एक सड़क के लिए परेशान हो रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सड़क के लिए भटकते ग्रामीण, जनप्रतिनिधि सुनने को नहीं तैयार - villagers are getting worried
सिंगरौली के अम्लोरी, हर्रई, मैढेली और हिरर्वाह ऐसे इलाके हैं. जहां सड़क आज भी बद से बदतर है. यहां सड़कों पर इतने गड्ढे हैं कि फर्क करना भी मुश्किल है. रास्तों पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. इसके बावजूद जिला प्रशासन सड़कों की मरम्मत करने में कोई रुचि नहीं ले रहा है.
सिंगरौली के अम्लोरी, हर्रई, मैढेली और हिरर्वाह ऐसे इलाके हैं जहां सड़क आज भी बद से बदतर है. यहां सड़कों पर इतने गड्ढे हैं कि फर्क करना भी मुश्किल है. रास्तों पर आए दिन हादसे होते रहते हैं इसके बावजूद जिला प्रशासन सड़कों की मरम्मत करने में कोई रुचि नहीं ले रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों के आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ है. सड़क पर पैदल चलना भी कठिन भरा सफर है. सड़क को लेकर कई बार स्थानीय पार्षद और जन प्रतिनिधियों से चर्चा की गई लेकिन सड़क कब तक बनेगी ये कहना मुश्किल बना हुआ है.