सिंगरौली।अभी तक आपने केरोसिन की कालाबाजारी और खाद्यान्न की कालाबाजारी खबरें देखी और सुनी होंगी, लेकिन सिंगरौली जिले में राशन दुकान संचालक नमक की भी कालाबाजारी करने लगे हैं. जिसकी शिकायत लेकर हटा ग्राम पंचायत के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे.
राशन दुकान में नमक की कालाबाजारी, कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण
सिंगरौली के हटा ग्राम के लोग राशन दुकान संचालक की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि पिछले 3 महीने से राशन दुकान से उन्हें नमक नहीं दिया जा रहा है.
राशन दुकान में नमक की कालाबाजारी
दरअसल सिंगरौली के हटा ग्राम के लोग राशन दुकान संचालक से काफी परेशान है. दुकानदार ने उन्हें 3 महीने से नमक नहीं दिया है. जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित बाबूलाल प्रजापति अपने साथ ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 3 महीने से राशन दुकान संचालक उन्हें राशन दुकान से नमक नहीं दे रहा है. जिसके बाद अधिकारी तुरंत हरकत में आए और गरीबों को नमक दिलाने के लिए निर्देशित किया गया.
Last Updated : Feb 20, 2020, 1:11 PM IST