सिंगरौली। जिले में दो दिन की बारिश ने सहकारी समितियों की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. जिसमें बारिश के चलते हजारों टन धान भीग गया है और शासन को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. यह घटना समितियों और धान खरीदी केन्द्रों पर धान को बारिश से बचाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण हुई है.
दो दिन की बारिश ने खोली सहकारी समितियों की पोल, करोड़ों की धान हुई गीली - The rain opened the pole
सिंगरौली में सहकारी समितियों की लापरवाही से हजारों टन धान बारिश से गीला हो गया है और शासन को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. यह घटना समितियों और धान खरीदी केन्द्रों पर धान को बारिश से बचाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण हुई है.
जिले में 70 हजार मैट्रिक टन धान खरीदी के लक्ष्य में पिछले दस दिन से करीब 28 खरीदी केन्द्रों पर अब तक 4हजार मैट्रिक टन धन की खरीदी हो चुकी है. वहीं घटना के बाद कलेक्टर ने खाद्य विभाग को मौके पर जाकर जांच करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही सभी समितियों से मामले की जानकारी मांगी गई है.
वहीं खरीदी करने वाली एजेंसी को समय सीमा में धान का परिवहन करने के लिए कहा गया है.इस घटना ने सीधे तौर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के लापरवाही सामने आयी है. जिसके चलते पेट भरने वाला अनाज पानी में सड़कर बर्बाद हो रहा है.