मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रतिबंधित रूट पर चल रहे ट्रेलरो पर यातायात विभाग की कार्रवाई, 6 ट्रेलर किए जब्त - यातायात पुलिस

सिंगरौली में डीजल और समय की खपत को बचाने के लिए प्रतिबंधित रूट पर चल रहे 6 ट्रेलरो को यातायात पुलिस ने जब्त किया है.

traffic-departments-action-on-trailers-running-on-restricted-routes-singrauli
6 ट्रेलर किए जब्त

By

Published : Dec 30, 2019, 3:32 PM IST

सिंगरौली। नियम कानून को ताक पर रखकर शहर के बीचो-बीच प्रतिबंधित रूट पर चल रहे कोल ट्रांसपोर्ट में लगे 6 ट्रेलों पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई की. जहां सुरक्षा की दृष्टिकोण से ट्रेलों को यातायात थाने में खड़ा कराया गया है. ये ट्रेलर रात का फायदा उठाते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र से कोयले का परिवहन करते हैं.

6 ट्रेलर किए जब्त

दरअसल ट्रेलरों को निर्धारित रूट में डीजल की खपत ज्यादा होती है साथ ही समय भी ज्यादा लगता है. ऐसे में वो रात का फायदा उठाकर रूट बदल-बदल कर प्रतिबंधित क्षेत्र से कोयले का परिवहन करते हैं. इसी को देखते हुए सूबेदार अजय प्रताप सिंह ने रात में ही चेकिंग लगा दी. चेकिंग के दौरान एनसीएल के अमलोरी खदान से ट्रेलर अपने निर्धारित रूट उत्तर प्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ स्थित पावर प्लांटों में न जाकर बैढ़न मुख्यालय रोड से कोयले का परिवहन कर रहे थे, जहां वैध कागजात नहीं मिलने पर उन्हें यातायात थाने में खड़ा कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details