सिंगरौली। रविवार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा. सिंगरौली जिला प्रशासन ने भी जिले में टोटल लॉकडाउन लगाए जाने के आदेश दिए हैं. सिंगरौली जिले में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसके बाद कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने जिले में बुधवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है
सिंगरौली जिला भी आज रहेगा लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किए निर्देश
सिंगरौली जिले में आज पूरे दिन लॉकडाउन रहेगा, कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने जिले में बुधवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए थे. जिसके चलते आज फिर लॉकडाउन किया जाएगा. हालांकि इस दौरान आपातकाल सेवाएं जारी रहेगी.
सिंगरौली न्यूज
इससे पहले जिले में मंगलवार और शुक्रवार को पूरी तरह से बंद किया गया था. लेकिन जिस तरह से जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए कलेक्टर ने अब बुधवार और रविवार को भी जिले में लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान इमरजेंसी सुविधाओं को छोड़कर पूरा जिला बंद रहेगा. पिछले पांच दिनों में सिंगरौली जिले में कोरोना के सात मरीज मिले हैं. सिंगरौली में फिलहाल कोरोना के 17 एक्टिव मरीज है. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है