मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगरौली में हजारों क्विंटल धान बारिश में भीग कर हुआ बर्बाद - सरकारी सिस्टम

मौसम में आए अचानक बदलाव के बाद रुक- रुककर हुई तेज बारिश से जहां जनजीवन प्रभावित हुआ, तो वहीं जिले के खरीदी केंद्रों में खुले आसमान के नीचे रखी किसानों की हजारों क्विंटल धान बारिश में भीग कर बर्बाद हो गई.

Thousands of quintals of paddy wasted due to rain
हजारों क्विंटल धान बारिश में भीग कर हुई बर्बाद

By

Published : Feb 27, 2020, 12:00 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 4:00 PM IST

सिंगरौली। मौसम में अचानक आए बदलाव के बाद शनिवार से मंगलवार शाम तक रुक रुककर हुई तेज बारिश से जहां जनजीवन प्रभावित हुआ, तो वहीं जिले के खरीदी केंद्रों में खुले आसमान के नीचे रखी सैकड़ों क्विंटल धान भी भीग कर बर्बाद हो रही है.

हजारों क्विंटल धान बारिश में भीग कर हुई बर्बाद

जिले के कई सरकारी धान खरीदी केंद्रों की अव्यवस्थाओं को लेकर ईटीवी भारत ने पहले ही आगाह किया था, साथ ही ये बताया था कि जल्द परिवहन न हुआ तो संकट और गहरा सकता है, इसके बावजूद भी सिस्टम नहीं सुधर, किसानों का हजारों क्विंटल धान बारिश में बर्बाद हो गया.

जिले की कई समितियों में खुले आसमान में धान पड़ा है, जिसका परिवहन नहीं हो पा रहा है. कुछ केंद्र ऐसे हैं, जहां धान रखने के इंतजाम भी नहीं है और खुले में धान रखा हुआ है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details