मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों ने किया पत्रकार का अपहरण, धमकी देकर छोड़ा

सिंगरौली जिले में पत्रकार के अपहरण का मामला सामने आया है, हालांकि धमकी देने का बाद आरोपियों ने पत्रकार को छोड़ दिया है.

the-miscreants-kidnapped-the-journalist-in-singrouli
बदमाशों ने किया पत्रकार का अपहरण

By

Published : Dec 2, 2019, 2:28 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 3:21 PM IST

सिंगरौली। जिले के सराय थाना अंतर्गत जमीन विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. खबर से बौखलाए आरोपियों ने पीड़ित को अगवा कर लिया. हालांकि बाद में आरोपियों ने पीड़ित को धमकी देकर छोड़ दिया है.

बदमाशों ने किया पत्रकार का अपहरण

दरअसल पत्रकार मुन्ना सरकार गुप्ता ने आरोप लगाया है कि जमीन विवाद में उसने एक खबर को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी. उसने बताया कि जब वह अपने साथियों के साथ प्राथमिक शाला के पास बैठा था, तब हीरो एजेंसी का मालिक अपने 7-8 गुर्गों के साथ पहुंचा और उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गए. इस दौरान एक बदमाश वहां मौजूद लोगों के हत्थे चढ़ गया, जिसके बाद बदमाशों ने सिर्फ धमकी देकर मुन्ना को छोड़ दिया.

पीड़ित पत्रकार ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है. थाना प्रभारी ने मामले को हल्के में लेकर बदमाशों पर केस दर्ज करने के बजाय पीड़ित पर ही केस दर्ज कर लिया है. अब पीड़ित पत्रकार ने एएसपी से मामले की शिकायत की है. मामले में एडिशनल एसपी का कहना है कि हर बिंदुओं पर जांच की जाएगी और आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Dec 2, 2019, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details