सिंगरौली। कोरोना वायरस की लड़ाई में पत्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इस दौरान वो जान जोखिम में डालकर लोगों को खबर पहुंचा रहे हैं, ऐसे में सिंगरौली एसपी टीके विद्यार्थी ने पत्रकारों को कोरोना सुरक्षा किट दिया. जिससे कोरोना से बचते हुए पत्रकार लगातार सही खबरें जनता तक पहुंचाते रहें. एसपी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान समर्पित भाव से ड्यूटी करने वाले डॉक्टर, पुलिस प्रशासन के साथ पत्रकारों का भी सकारात्मक सहयोग और योगदान है.
SP ने पत्रकारों को बांटी एंटी कोरोना किट, कहा-कोरोना की लड़ाई में पत्रकारों का अहम योगदान - एंटी कोरोना किट
सिंगरौली जिले में एसपी टीके विद्यार्थी ने पत्रकारों को कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा किट दिया. जिससे पत्रकार कोरोना से बचते हुए लगातार सही खबरें जनता तक पहुंचाते रहें.
एसपी टीके विद्यार्थी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को जानकारी मिलती रहे, इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने में मीडिया अहम भूमिका निभाता है. ऐसे में पत्रकारों का कोरोना वायरस से सुरक्षित रहना बहुत ही आवश्यक है.
वहीं सुरक्षा किट के बारे में बताते हुए डॉ. सुशील चंदेल ने कहा कि बताया कि कोरोना वायरस की अभी तक कहीं कोई दवा नही बन पाई है. इससे बचाव केवल सोशल डिस्टेंसिंग से ही हो सकती है और दूसरा तरीका शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर किया जा सकता है. इसके लिए सुरक्षा किट में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा है, जिसके इस्तेमाल से कोरोना वायरस के अटैक से बचा जा सकता है.